Ahead of the second ODI, Kedar Jadhav posted a picture of drinking tea with his beloved teammates MS Dhoni and Shikhar Dhawan. No wonder, the trio enjoys to be together and Jadhav captioned the picture to highlight the same with a message which read,” A Cup of Tea makes everything better!, Whenever a subject of Tea or Coffee is coming up these days, Twitterati is having fun in recalling Pandya’s sexist and racist comments and troll him hilariously.
#KedarJadhav #HardikPandya #KLRahul #PandyaTrollonTwitter
एडिलेड पहुंचे कई खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। केदार जाधव ने शिखर धवन और महेंद्र सिंह धौनी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। केदार जाधव की इस तस्वीर पर फैन्स ने एक बार फिर से हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का मजाक बनाना शुरू कर दिया है,दरअसल, केदार जाधव ने धवन और धौनी के साथ चाय पीते हुए तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए जाधव ने लिखा है- ''चाय का एक कप सब कुछ अच्छा कर सकता है!, केदार की इस तस्वीर पर फैन्स ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को ट्रोल कर दिया है।